Posts

क्या है ऑटोइम्यून बीमारी और इसके लक्षण ?

ऑटोइम्यून बीमारी एक ऐसी समस्या है पूरे शरीर में होती है। यह महिलाओं को ज्यादा होती है। इस बीमारी के कारण रूमेटाइड अर्थराइटिस, टाइप1 डायबिटीज, थायराइड समस्या, ल्यूपस, सोराइसिस, जैसी कई बीमारियां हो सकती है। इसलिए, शुरुआत में ही इस बीमारी के लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज करा लेना चाहिए। See Also:  गर्मियों के मौसम में बच्चों की देखरेख करने के लिए अपनाये ये उपाय क्या है ऑटोइम्यून बीमारी यह बीमारी शरीर के कई अलग-अलग अंगों को नुकसान पहुंचाती है। ऑटोइम्यून बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर को बीमारियों से बचाती है और खतरनाक रोगों से शरीर की रक्षा भी करती है। लेकिन इस बीमारी में प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। यह बीमारी तब होती है, जब शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों, संक्रमणों, और खाने में मौजूद विशुद्धिओं को दूर करने के लिए हमारी प्रतिरोधक क्षमता संघर्ष करती है। इस बीमारी के होने के बाद शरीर के ऊतक ही शरीर को बीमार और कमजोर बनाते हैं। इस बीमारी की वजह से भी मरीज़ तनाव में आ जाते है। See Also: Buy

कैंसर क्या है और उस से बचने के उपाए।

बच्चों में कैंसर कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। आजकल छोटे बच्चे भी इस बीमारी के शिकार होते जा रहे है . बच्चों में कैंसर के लक्षण पहले से नजर नहीं आते। बच्चों में होने वाले कैंसर के आम प्रकार जैसे की   - ल्यूकेमिया यानी अधिश्वेत रक्तता , ब्रेन ट्यूमर , लिम्फोमा और सॉफ्ट टिश्यू सर्कोमा जैसे कैंसर होते है। See Also :  प्रेगनेंसी में कैसी होनी चाहिए गर्भवती महिला की डाइट   इन उपाय को अपनाकर हम अपने बच्चों को भविष्य में होने वाले कैंसर से सुरक्षित रख सकते हैं - हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं अगर आप चाहते हैं कि बच्चों में कैंसर जैसी समस्या ना हो , तो आपको खुद हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर उनके सामने उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। आपके साथ आपके बच्चे भी ऐसा ही करेंगे और जीवन भर इन अच्छी आदतों के बल पर कैंसर जैसी बीमारी से दूर रहेंगे। हरी सब्जियों और ताजे फल बच्चों में शुरू से ही हरी सब्जियों और ताजे फलों को खाने की आदत डालें। इसमें

सरोगेसी क्या है जाने कारण और ये कितने तरह के होते है

सरोगेसी क्या है सरोगेसी क्या है ? पूर्ण परिवार बनाने के लिए संतानहीन दंपतियों के लिए सरोगेसी एक लोकप्रिय और विवादास्पद समाधान बन गया है , लेकिन वास्तव में सरोगेसी आपके लिए सही है ? आइये जानते है सरोगेसी क्या है ? और कैसे चुने एक अच्छी सरोगेट। सरोगेसी एक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जिसमें एक महिला दूसरे कपल के लिए   प्रेग्नेंसी   को कैरी करती है और डिलीवरी करती है। किसी महिला के लिए मां बनना बहुत ही सुखद अहसास होता है। लेकिन कुछ शारीरिक असमर्थताओं की वजह से कुछ दंपति इस सुख से वचिंत रह जाते है। और इसी सुख को पाने के लिए अक्सर ये सरोगेसी का सहारा लेते है। सोरगेसी की मदद अधिकतर बच्चा कंसीव ना कर पाने , बार बार गर्भपात होने या फिर आईवीएफ तकनीक के फेल होने के कारण भी ली जाती है।  See Also: Buy Medicine from  Online Pharmacy India   सरोगेसी का मुख्य कारण बांझ दंपत्ति। गर्भ   की विकृति। एक ही सेक्स करने वाले युगल। स्वास्थ्य समस्